कोरबा न्यूज़

ब्लास्टिंग के लिए होल करने में इस्तेमाल होने वाली ड्रिल मशीन धूं-धूंकर जली, एसईसीएल दीपका खदान की घटना

कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट में शामिल ओपन माइंस दीपका में खड़ी एक ड्रिल मशीन धूं-धूंकर जल गई। मशीन में आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। कोयला खदानों में ड्रिल मशीन का उपयोग ब्लॉस्टिंग के लिए होल करने मिट्टी निकासी क्षेत्र में तैनात किया जाता है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 176 नंबर की ड्रिल मशीन में आग की लपटें उठते कंपनी के कर्मचारियों ने देखा। एसईसीएल प्रबंधन ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन तब तक मशीन का काफी हिस्सा जल चुका था। जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों एसईसीएल रजगामार भूमिगत खदान का बंकर भरभराकर गिरने से कोयला लोड करने नीचे खड़ी हाइवा दब गई थी, एक कर्मचारी की जद में आने से मौत हो गई थी।