किसान 31 जुलाई तक अब करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा
रायपुर(कोरबा वाणी)-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान भाई अब अपनी खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकेंगे। पूर्व में जारी निर्देश के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। राज्य में खरीफ 2022 के तहत धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, उड़द व तुअर (अरहर) फसल का बीमा किसान करा सकते है। अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो, योजना में शामिल हो सकते है। इस योजना से प्रावधानित जोखिम बाधिक रोपाई, स्थानीय आपदाएं, फसल कटाई उपरांत होने वाली क्षति और फसलवार पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति अंतर्गत फसल क्षति के लिए दावा राशि का भुगतान प्रावधानानुसार किया जाता है। अधिसूचित फसल को बीमित कराने हेतु इच्छुक कृषक फसल बीमा हेतु 31 जुलाई तक नजदीकी बैंक या लोक सेवा केन्द्रों या बीमा कंपनी अथवा ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर अपने फसल को बीमित करा सकते है।