धुम – धाम से मनाया गया श्री श्याम मित्र मंडल का स्थापना दिवस
कोरबा(कोरबा वाणी)- खाटूवाले श्याम बाबा के भक्तो की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल का 22 वां स्थापना दिवस 10 जुलाई को श्री श्याम मंदिर मिशन रोड़ कोरबा मे धुम धाम से सैकडो श्याम भक्तो की उपस्थिति मे मनाया गया।

मंदिर की आर्कषक साज-सज्जा के साथ श्री श्याम बाबा का कोलकाता से मंगाये गये विशेष मांेगरा फुलांे से भव्य दरबार सजाया गया ।
प्रातः बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा महावीर ट्रैडिंग डी.डी.एम. रोड़ से निकाली गयी तथा। रात्रि श्री श्याम मंदिर मे श्री श्याम संकिर्तन आयोजन किया गया।
जिसमे भजनों के द्वारा बाबा श्याम को रिझाया गया एवं बधाई बाटी गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोदी एंव सचिव सजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल एवं समिती द्वारा सभी सम्मानीय पुर्व अध्यक्ष गणो का एवं भुमी दान-दाता का श्याम दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा राधाकृष्ण की रजत मुर्ति स्मिृति चिन्ह भंेट कर बधाई दी गई।
पूर्व अध्यक्षांे के द्वारा श्याम बाबा को गुलाब पुष्प अर्पित कर सभी श्याम प्रमियों को शुभकामनायें प्रदान किया गया।

