कोरबा न्यूज़

स्कूल बस सुविधा शुरू नहीं होने पर छात्रों ने दिया धरना, इंटक का मिला समर्थन

कोरबा(कोरबा वाणी)-पताढ़ी उरगा स्थित लैंको अमरकंटक पॉवर प्लांट से प्रभावित गांवों के छात्रों को कंपनी प्रबंधन ने स्कूल बस की सुविधा मुहैया कराया था। लेकिन कोरोनाकाल में इसे बंद कर दिया गया। अब जब हालात सामान्य हो गए हैं और स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं भी लग रही है तो क्षेत्र के लोगों ने स्कूल बस सुविधा फिर से शुरू कराने की मांग की थी। जब इस ओर प्रबंधन ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो मंगलवार को छात्रों ने लैंको संयंत्र के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इंटक ने इसका समर्थन करते हुए श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों ने छात्रों का यह अधिकार में होना बताया। सूचना पर उरगा थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छात्रों का कहना है कि सीएसआर मद से स्कूल बस सुविधा छात्रों को दी गई थी। लेकिन इसे बंद कराने के बाद अब तक फिर से शुरू कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।