हरेली तिहार पर 28 जुलाई को स्कूलों में गेड़ी नृत्य स्पर्धा, जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में पर्व की महत्ता पर होगी संगोष्ठी
रायपुर(कोरबा वाणी)-हरेली-तिहार 28 जुलाई को सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में विशेष रूप से मनाया जाएगा। सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन ने सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि कि 7 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में हरेली पर्व को राज्य में परंपरागत ढंग से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों में हरेली पर्व पर छात्रों के मध्य गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए थे।
सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन की ओर से जारी निर्देश के तहत सभी प्राइमरी, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों, आश्रम शालाओं और छात्रावासों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय कला एवं संगीत मंडलियों की सहायता से हरेली त्यौहार का विशेष आयोजन होगा। छात्रों के मध्यम गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष तौर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले प्रगतिशील किसान प्रतिनिधियों के हाथों पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में पर्यावरण संरक्षण और हरेली की महत्ता पर संगोष्ठी आयोजित किए जाएंगे।