रायपुर

आभूषण दिखाने के बहाने ज्वेलरी दुकान से सोने का दो मंगलसूत्र किया पार, दो गिरफ्तार

रायपुर(कोरबा वाणी)-पुराना बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव चौक में संचालित ओम ज्वेलर्स में आभूषण दिखाने के बहाने सोने का दो मंगलसूत्र पार कर दिया। मामले के दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार अवधपुरी कॉलेनी भाठागांव निवासी जसराज सोनी ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि भाठागांव चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और बेटी की शादी के लिए मंगलसूत्र दिखाने कहा। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति ने सोने का दो मंगलसूत्र पार कर दिया। घटना के वक्त जसराज सोनी की पत्नी संगीता सोनी दुकान पर थी। मोबाइल पर उसके प्रार्थी को सूचना देने पर वह भाठागांव दुकान आकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा, जिसमें किसी अज्ञात के दुकान के काउंटर में रखे 5 में से 2 सोने की मंगलसुत्र को चोरी कर भागते दिख रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 454, 380, 34 अपराध पंजीबद्ध किया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते कैद हुलिया के आधार पर पुलिस के पतासाजी के दौरान बस स्टैण्ड पर ग्राहक तलाशते कन्हैया लाल राजपाल पिता लाल द राजपाल निवासी पवन विहार राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर पकड़ाया। उसने साथी मुकेश कुकरेजा पिता नामदेव कुकरेजा उम्र 29 वर्ष निवासी रेसीडेंसी इमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक समेत चोरी की गई दो मंगलसूत्र जब्त किया है।