भाजयूमो जिला महामंत्री नरेन्द्र देवाँगन निगम कार्यालय के घेराव को समर्थन देने पहुँचे,अम्मरैयापारा कोरबा वार्ड क्रमांक-12 में बन रहे अवैध चर्च के निर्माण के विरोध में वार्ड वासियो सहित धर्मसेना,हिंदू सगठनो ने के किया निगम कार्यालय का घेरा बंदी-समर्थन देने पहुँचे भाजयूमो जिला महामंत्री नरेन्द्र देवाँगन
कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा अमरिय्यापारा वार्ड क्रमांक-16 में चर्च का अवैध निर्माण किया जा रहा था,उक्त सम्बंध में वार्ड वासियो व धर्मसेना द्वारा पूर्व में ज्ञापन दिया गया था किन्तु निगम प्रशासन द्वारा कुछ भी कार्यवाही नहीं किया गया उक्त बातों से नाराज़ वार्ड वासियो द्वारा निगम कार्यालय का घेराव कर दिया गया स्पष्ट रूप से धर्मांतरण का केंद्र बन रहे चर्च के काम को तत्काल बंद कराने व ग्राम सभा आयोजित कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने की लिखित माँग की गई
उक्त घेराव के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवाँगन पहुँचकर युवा मोर्चा के तरफ़ समर्थन देने के साथ कहा कि धर्मांतरण का केंद्र बन रहे अवैध चर्च के निर्माण को युवा मोर्चा क़तई बर्दाश्त नहीं करेगा आगे की लड़ाई में युवा मोर्चा कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए तैयार रहेगी
इस अवसर पर विशेष रूप नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल,पार्षद रितु चौरसिया,कमला बरेठ,सुफल दास,बुधवार साय यादव,नारायण दास महंत,धनश्री अजय साहू,कविता नारायण,सुधार साय यादव,तरुण राठौर,अनिता यादव,भानुमति जायसवाल,पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास,महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी,मंडल अध्यक्ष परमिंदर सिंह,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजु सिंह,युवा मोर्चा ज़िला मंत्री वैभव शर्मा,युवा मोर्चा ज़िला प्रचार प्रसार प्रमुख संजय मानिकपूरी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामा अवतार पटेल,आशीष गोयल,आशीष गोयल,राडा मुखर्जी,बद्री अग्रवाल,विशाल सहित विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारियों व आम नागरिकों की उपस्थिति रही