नोनबिर्रा के सरकारी स्कूल में 12 वीं पास छात्रों सेे रुपए लेकर दिए जा रहे टीसी व माइग्रेशन प्रमाण पत्र
कोरबा(कोरबा वाणी)-करतला ब्लॉक के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नोनबिर्रा में 12 वीं पास छात्रों से रुपए लेकर टीसी व माइग्रेशन प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर 90 रुपए और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के नाम पर 110 रुपए लिए जा रहे हैं। छात्रों ने बताया कि जब वे यह दोनों प्रमाण पत्र लेने गए तो 200 रुपए जमा करना पड़ा, इसकी रसीद भी नहीं दी गई। इसे लेकर जब सवाल किया गया तो बताया गया कि 110 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट और 90 रुपए ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रमाण देने के लिए लिए जा रहे हैं। लोगों ने इस तरह से अतिरिक्त राशि लिए जाने को सही नहीं ठहराया।