कोरबा न्यूज़

कर्मचारियों के हड़ताल से कार्यालयीन समय में कई दफ्तरों में लटके रहे ताले, काम के सिलसिले में पहुंचे लोग मायूस लौटे

कोरबा(कोरबा वाणी)-सोमवार से कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से जुड़े 56 सरकारी विभागों के कई कर्मचारियों के 5 दिनी हड़ताल पर चले जाने से कामकाज प्रभावित हुआ है। कार्यालयीन समय में कई दफ्तरों में ताले लटके रहे। काम के सिलसिले से पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर जिला इकाई ने 29 जुलाई तक कलम रख, कलम बंद हड़ताल की घोषणा हुई है। इस हड़ताल को शिक्षक समेत विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिला है। इससे सरकारी स्कूलों के अध्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। 28 संगठनों के समर्थन का दावा भी किया गया है। फेडरेशन की मांग है कि कर्मचारियों के हित में दो सूत्रीय वाजिब मांग पूरा किया जाए, जिसमें केन्द्र के समान देय तिथि से 34 फीसदी महंगाई भत्ता और 7 वें वेतन के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग शामिल है।