कोरबा न्यूज़

पंचायत भवन में बैनर लगाने पर विवाद करने पर सरपंच के पति व साथियों पर एफआईआर

कोरबा(कोरबा वाणी)-सरकारी योजनाओं का प्रचार करने पंचायत भवन में बैनर लगा रहे एक निजी कंपनी के कर्मियों से विवाद कर अपशब्द कहते हुए इन्हें बैठाकर रखने की शिकायत पर सरपंच के पति व उसके साथियों पर एफआईआर की कार्रवाई की गई है।
मामला रामपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेंदरकोना का है। जानकारी के अनुसार एएस एडवरटाइजर्स विज्ञापन कंपनी रायपुर के मैनेजर के कहने पर कर्मचारियों ने सरपंच से पूछकर यहां के पंचायत भवन में सरकारी योजनाओं के प्रचार का बैनर लगा रहे थे, इसी समय सरपंच का पति भरत अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अपशब्द कहकर विवाद करने लगा और कर्मियों को बैठाकर रखा। इसकी शिकायत कंपनी के मैनेजर देवेश वर्मा ने रामपुर चौकी में दर्ज कराया। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मामले में भरत व उसके साथियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 342, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।