कोरबा न्यूज़

मेडिकल स्टोर संचालकों की मानिकपुर चौकी प्रभारी ने ली बैठक, नियमों का पालन कर दवाई बेचने दिए निर्देश

कोरबा(कोरबा वाणी)-नशीली दवाईयों की लत युवाओं में बढ़ी है। नशे से युवाओं को दूर रखने पुलिस विभाग की ओर से निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल ने क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। युवाओं में नशे की बढ़ रही प्रवृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम की जानकारी दी गई। संचालकों से कहा गया कि नियमों का पालन कर दवाई बेचें। मेडिकल स्टोर में ऐसे कोई भी दवाई न रखें जो प्रतिबंधित हो या फिर नशाखोरी को बढ़ावा देने वाले अवैध रूप से खरीदी गई दवाई हो। डॉक्टर की पर्ची के बिना कोई भी दवाई न दें।