थाना बालको नगरी,रोज वैली होटल्स एंड इंटरटेंनमेंट प्रायवेट लिमिडेट चिटफंड कंपनी का आरोपी डायेक्टर गिरफ्तार,नाम आरोपी अबीर कुण्डु ऊर्फ बापी पिता स्व. गणपति कुण्डु उम्र 54 वर्ष साकिन दुकान 6 एस.के.रोड 5 बाईलैंड पाटी पुकुरथाना लेकटाऊन 24 परगना कोलकता पचिम बंगाल
कोरबा।(कोरबावाणी) – पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा चिटफंड कंपनी के विरुद्ध दर्ज मामलों में फरार आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं संपत्ति चिन्हित कर कुर्क कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को चिटफंड मामलों में नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिले निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा द्वारा कोरबा जिले में दर्ज सभी चिटफंड मामलों की समीक्षा कर आरोपियों के गिरफ्तारी एवं संपत्ति चिन्हित करने हेतु आरोपियों के पते पर पुलिस टीम भेजा जा रहा है । थाना बालकोनगर में रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध दर्ज मामले के फरार आरोपी अबीर कुंडू उर्फ बॉबी के तलाश हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण एवम थाना प्रभारी बालको नगर निरी विजय चेलक के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी के पते पर भेजा गया जिसे गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है ।
प्रकरण में प्रार्थी भोजराम जायसवाल पिता स्व. जगतराम जायसवाल उम्र 61 वर्ष साकिन नेहरू नगर थाना बालकोनगर जिला कोरबा के द्वारा दिनांक 28/09/2015 को थाना बालकोनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट प्रायवेट लिमिडेट के डायरेक्टरों द्वारा कोरबा क्षेत्र के लगभग 4937 निवेशकों से कम समय में रकम दोगुना होने का लालच देकर लगभग 16 करोड़ रूपये से अधिक की राशि को कंपनी में जमा करवाया और जमा राशि को वापस किये बिना कंपनी को बंद करके फरार हो गये है । मामले में थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 261/15 धारा 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 इनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम 1978 कि धारा 3, 4, 5 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था । मामले के आरोपी डायरेक्टर फरार थे , जिनमे से आरोपी अबीर कुंडू को गिरफ्तार कर लाया गया है ।
कोरबा जिले में दर्ज चिटफंड के मामलों में लगातार कार्यवाही जारी रहेगा ।