कोरबा न्यूज़

नौकरानी ने इलेक्ट्रिक कांट्रैक्टर के घर पर की थी चोरी, यूपी से पकडक़र लायी पुलिस, निशानदेही पर चोरी हुई जेवरात जब्त

कोरबा(कोरबा वाणी)-काम छोड़ चुके नौकरानी ने इलेक्ट्रिक कांट्रैक्टर का मकान सूना होने की भनक लगने पर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उत्तरप्रदेश अपने घर चली गई थी। पुलिस की टीम ने उसे यहां से पकडक़र कोरबा लाकर पूछताछ की। चोरी करना स्वीकार किया तो निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई जेवरात जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए पुलिस ने आंकी है।

शुक्रवार को एसपी कार्यालय में एएसपी अभिषेक वर्मा ने पत्रकार वार्ता में चोरी के इस मामले को सुलझाने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय बगडिय़ा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 मई से 28 जून के बीच उसका मकान सूना रहने के दौरान अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी में रखे कीमती आभूषणों को पार कर दिया है। एएसपी वर्मा, सीएसपी योगेश साहू समेत पुलिस के अन्य आला अफसरों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया, जिसमें पाया कि आलमारी व दरवाजा को तोड़े बिना कीमती आभूषण समेत नगदी रकम पार हुआ है। इस आधार पर चोरी के मामले को सुलझाने कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रार्थी व घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई कि कुछ महीनों के भीतर घर पर किन-किन लोगों का आना-जाना लगा रहा। बताया गया कि कई कार्यक्रम हुए, साथ ही घर में काम कराने की वजह से मजदूर भी आते रहे। दो नौकरानी को भी काम पर रखे जाने की जानकारी दी। जिनके बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि घर पर पूर्व में काम करने वाली नौकरानी आरती साहू अपने घर उत्तरप्रदेश चली गई है। पुलिस की टीम यूपी से उसे पकडक़र कोरबा लेकर पहुंचे। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की हुई आभूषण जब्त कर आगे की कार्रवाई की है। चोरी के इस मामले को सुलझाने में प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक मनीष बघेल, अरूण तिर्की, महिला आरक्षक रेहाना फातिमा का सहयोग रहा।