कनकी व पाली के ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं का लगा तांता
कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले के दो ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर कनकी स्थित कनकेश्वर धाम और पाली के महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। अपनी बारी का इंतजार करते शिव भक्त लाइन में खड़े नजर आए। मंदिर के गेट के बाहर तक खड़े श्रद्धालुओं ने बोल-बम के जयकारे लगाए।
सावन का महीना और उसमें पडऩे वाला प्रत्येक सोमवार शिव भक्तों के लिए खास होता है। सुबह से जिले के शहर समेत उपनगर व ग्रामीण अंचल के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन, पूजन व अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कनकेश्वर धाम कनकी व महादेव मंदिर पाली में भी अलसुबह से भक्तों के मंदिर का गेट खुलने का इंतजार करते दिखे। यहां पर विशेष पूजा-पाठ व आरती के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिए गए। कई श्रद्धालु कांवर में जल भरकर मंदिर तक पैदल पहुंचे और जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना की।