कोरबा न्यूज़

कोरोना का खतरा अभी नहीं टला… बरतें सावधानी, गुरुवार को 421 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमित दो की मौत

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरोना का खतरा अभी नहीं टला है। ऐसे में लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए सावधानी जरूर बरतें। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोविड-19 के 421 नए मामले सामने आए, इनके मिलने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,48,301 हो गई, जबकि दो और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,018 हो गई। राज्य में 42 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 1,124 अन्य लोगों ने दिन के दौरान घर पर सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया। एक्टिव केस की संख्या 4,056 है और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11,30,227 तक पहुंच गई है। गुरुवार को रायपुर में 51 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कोरबा 37, बिलासपुर 31, बलौदाबाजार 30, मुंगेली 28, राजनांदगांव 19, दुर्ग 13 और रायगढ़ में सात के साथ अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले दर्ज किए गए।