कोरबा न्यूज़

जिले के 25 गौठानों में उन्नत तरीके से होगा दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के कार्य,गौठान के माध्यम से महिला समूहों को आजीविका संवर्धन के कार्यों में किया जाएगा संलग्न,पहाड़ी कोरवा सदस्यों को मुर्गी पालन और बकरी पालन से जोड़ने बनेगी विशेष कार्य योजना

कोरबा(कोरबा वाणी)-कलेक्टर संजीव झा ने जिले के 25 गौठानों में उन्नत तरीके से दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन एवं बकरी पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत सभी पशु चिकित्सकों और सहायक पशु चिकित्सकों की बैठक लेकर गौठानों में उन्नत तरीके से आजीविका संवर्धन गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी विकासखंडों के पांच पांच गौठानों में मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इन गौठानों में कृत्रिम गर्भाधान करके उन्नत तरीके से पशुपालन की जाएगी। जिससे गौठान में संलग्न महिला समूह को तेजी से और अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा। झा ने जिले के पहाड़ी कोरवा बसाहटो में रहने वाले जनजातियों सदस्यों को बकरी पालन और मुर्गी पालन के लिए प्रोत्साहित करने तथा उनको कृत्रिम गर्भाधान तरीके से उत्पन्न उन्नत नस्ल के बकरी और चूजे प्रदान कर आजीविका गतिविधियों में जोड़ने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने और कृषि सखी, पशु सखियों की मदद लेकर ग्रामीणों को पशुपालन से अधिक आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में जिले के सभी गौठानों में नेपियर घास लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को योजना बनाकर उनका सुचारू संचालन और नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता अनुरूप ग्रामीणों को बटेर पालन से भी जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में पशु पालन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पशु उपचार, बधियाकरण, औषधि वितरण, कृत्रिम गर्भाधान और पशु टीकाकरण की जानकारी लेकर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  नूतन कंवर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एस पी सिंह सहित जिले के समस्त वीएएस, एवीएफओ मौजूद रहे।