कोरबा न्यूज़

जिला अस्पताल में निकला नाग, बाल बाल बचा फार्मेसी कर्मचारी, जिला अस्पताल के कर्मचारियों में मचा हड़कंप।

कोरबा(कोरबा वाणी)-बारिश का मौसम आते ही लोगों के लिए मुसीबत लेकर आता हैं, ठीक सुना आप ने अब कोरबा के लोग कहने लगे हैं बारिश का मौसम आने पर मौत का डर डराने लगा हैं, कल ही नाग पंचमी में नाग देवता के दर्शन के लिए लोगो में उत्सुकता थीं, वहीं आज कोरबा के जिला अस्पताल में हज़ारों लोगों की मुराद पूरी हुई, जी हां ज़िला हस्पताल में उस समय लोग देहशत में आ गए जब रोजाना की तरह कर्मचारी हस्पताल पहोंच कर अपने काम में लग रहे थे की फार्मेसी डिपार्टमेंट का कर्मचारी कुछ दवाई निकालने के लिए कार्टून हटाया ही था की उसके पीछे बैठे एक नाग फन निकाल कर खड़ा हो गया, फिर क्या कर्मचारी उसको देखता ही बाहर भाग खड़ा हुआ, जिसके तुरंत बाद वही का कर्मचारी दिलचन्द लदेर ने बिना देरी किए जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद जितेन्द्र सारथी बिना देरी किए जिला अस्पताल के फार्मेसी डिपार्टमेंट पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित कर साप को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसको देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई, कुछ पल के लिए मानो पूरा काम रुक गया, फिर सभी लोगों को समझाते हुए की सर्प दंश होने झाड़ फूंक न करवाते हुए सीधा जिला अस्पताल पहुंचे, उसके साथ ही सभी लोगों को इस वक्त सतर्क रहने को कहा और जब भी साप निकले या सर्प दंश हो 8817534455 नंबर पर जानकारी देने को कहा ताकि सही समय पर साप को सुरक्षित कर लोगों को भी सुरक्षित करें, सभी ने जितेन्द्र सारथी और उनके टीम के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया ज़िला हस्पताल में हजारों लोग रोजाना आते रहते हैं, भिहड क्षेत्रों से ज्यादातर लोग आते हैं, जिनको सांपो के विषय में जानकारी नहीं होती, बिच बिच में ज़िला हस्पताल में सांपो से जुड़ी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करनी चाहिए, ताकि लोग अपने रिश्तेदारों और गांव पहोंच कर उस जानकारी को साझा कर सकें, जिससे झाड़ फूंक जैसी अंधविश्वास को रोका जा सकें,इस तरह के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।