आकाशीय बिजली गिरी, खेत में काम कर रहे दो महिलाओं की मौत
जांजगीर-चांपा(कोरबा वाणी)-जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के बडग़ांव में बारिश के बीच हुई गर्जना से खेत में काम कर रही दो महिलाएं आकाशीय बिजली की जद में आ गई और दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन महिलाएं खेत में काम कर रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिरी। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गाज गिरने से जिन दो महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान बबीता व धन बाई के रूप में हुई। घायल महिला हीरा बाई का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। बता दें कि बीते 29 जुलाई को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 महिलाओं की मौत हो गई थी, वहीं 6 घायल हुए थे।