कोरबा न्यूज़

विशेष पिछड़ी जनजाति भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र अपात्र सूची जारी,सात अगस्त तक दावा आपत्ति आमंत्रित

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं की तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र अपात्र सूची जारी कर दी गई है। आवेदनों पर दावा आपत्ति सात अगस्त 2022 शाम 5:30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं की शैक्षणिक योग्यता अनुसार कुल- 343 (पहाड़ी कोरवा-251, बिरहोर-92) की सूची शासन को प्रेषित की गई थी। सूची में अंकित विशेष पिछडी जनजाति पहाडी कोरवा व बिरहोर को जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर उनकी पात्रतानुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही किये जाने के तहत छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित 343 आवेदनों में से प्राप्त आवेदन का परीक्षण किया जाकर पात्र-अपात्र की सूची तैयार किया गया है। जिसे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में एवं जिले के वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन में देखा जा सकता है। सभी आवेदको से उक्त संबंध में दावा आपत्ति कार्यालय द्वारा सात अगस्त तक आमंत्रित किया गया है।