बैंक में घुसे चोरों ने सीसीटीवी का डीबीआर ले गए, सुरक्षा के लिहाज से लगाए अलार्म खराब होने से नहीं बजा
कोरबा(कोरबा वाणी)-एसबीआई बैंक की शाखा करतला में घुसे चोरों ने सीसीटीवी का डीबीआर अपने साथ ले गए। सुरक्षा के लिहाज से यहां लगाए अलार्म खराब होने से नहीं बजा। हालांकि शाखा का स्ट्रांग रूम सुरक्षित होने से बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। सूचना करतला थाना में दी गई है।
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह 6 अगस्त सुबह 8.30 बजे रामपुर रोड स्थित एसबीआई बैंक की शाखा करतला का कैंटीन ब्वाय बृजेश कुमार राठिया दफ्तर की सफाई करने पहुंचा तो बैंक के दरवाजा का ताला टूटा मिला। इसकी सूचना शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार प्रसाद को देने पर वह मौके पर पहुंचे। बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी का डीबीआर गायब मिला। बैंक के पीछे साइड बाथरूम का दरवाजा और यहां खिडक़ी में लगे एक्झाट फैन को तोडक़र चोरों ने फेंक देना पाया। सुरक्षा व्यवस्था जांचने पुलिस समय-समय पर बैंक शाखाओं में पहुंचती है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रही है। चोरों के बैंक शाखा में घुसने पर यहां लगे अलार्म में तकनीकी खराबी के कारण बंद होने से नहीं बजा। बहरहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के वियद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बैंक से चोरी हुए डीबीआर की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है।