कोरबा न्यूज़

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए चतुर्दिक प्रयास, कोरबा मे बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने की हर घर तिरंगा ध्यान का सफल बनाने की अपील

कोरबा(कोरबा वाणी)-भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उल्लास से भरपूर भारत का जन-जन आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” अभियान से जुड़ रहा है। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए चतुर्दिक प्रयास हो रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों के मन में राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्य बोध उत्पन्न करके आगामी 25 वर्षो के संकल्पों को पूरा करने का प्रण लेना है। केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए फ्लैग कोड में भी अहम बदलाव किये हैं। आजादी के बाद पहली बार देश का हर नागरिक अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान या सार्वजनिक स्थल पर तिरंगा फहरा सकता है यही नहीं इस बार सूर्यास्त के बाद भी तिरंगा फहराया जा सकता है।

“हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और लोकप्रिय लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की अपनी प्रोफाइल फोटो को बदलते हुए तिरंगा लगा लिया है.

https://youtube.com/watch?v=jEQ8hkTUaSc&feature=share

इसी कड़ी मे बीजेपी नेता एवं कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने भी कोरबा जिलेवासियों से अपील की है की वे भी 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों मे तिरंगा लहराकर और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे व्हाट्सएप्प, ट्वीटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम मे तिरंगे की डीपी लगाकर देशभक्ति का परिचय देवें.