कोरबा न्यूज़

किसी बहाने से एटीएम कार्ड और पिन नंबर लेेकर धोखाधड़ी करने ठग गिरोह में शामिल दो आरोपी पकड़ाए

कोरबा(कोरबा वाणी)-किसी बहाने से एटीएम कार्ड और पिन नंबर लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने ठग गिरोह में शामिल दो आरोपी पकड़ाए। एसपी संतोष सिंह को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिल रही थी कि ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य जिले में सक्रिय हैं। सायबर सेल प्रभारी एसआई कृष्णा साहू व दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में गठित टीम गोपनीय तरीके से पतासाजी शुरू की। इस बीच प्रार्थी सुभाष राव ने दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पंखादफाई बांकीमोंगरा निवासी अजय सिंह कंवर पिता महाराज सिंह कंपनी में लेबर पेमेंट के नाम पर उसकी पत्नी का एटीएम कार्ड और पिन नंबर लिया। बैंक जाकर पता करने पर दो से ढाई लाख का ट्रांजेक्शन मिला। आरोपी अजय कंवर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले अपने साथी भैरोताल कुसमुंडा निवासी अनिल कुमार केंवट के साथ अंबिकापुर गया था, जहां बिहार पटना निवासी एक व्यक्ति से पहचान हुई। एक एटीएम कार्ड के बदले 5 हजार रुपए कमीशन का लालच देने पर दोनों ने अब तक 70 एटीएम कार्ड ठग गिरोह के सरगना तक पहुंचाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की गई।