कोरबा न्यूज़

रायपुर पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का निगम के नेता-प्रतिपक्ष ने किया स्वागत

कोरबा(कोरबा वाणी)-भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे अरूण साव का नगर निगम कोरबा के नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया। उन्हें कोरबा प्रवास पर आने का आग्रह भी किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, भाजपा नेता अमित टमकोरिया, पूर्व एल्डरमैन भुनेश्वर तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री सुमित तिवारी, गजेंद्र मानसर, सुरेश खुल्लर, बद्री अग्रवाल, पप्पू चंद्र, नागेश महंत, अभय दास, भोजराज निशाद, भोजेंद्र कुमार, रवि पांडेय, दिलीप पारिक, कुश सिंह ठाकुर, श्याम लाल, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।