एकलव्य विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रतीक्षा सूची से प्रवेश के लिए तीन अक्टूबर को होगी काउसिलिंग
कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले में संचालित तीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा छठवीं के रिक्त सीटों में प्रतीक्षा सूची से प्रवेश के लिए काउसिलिंग तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। काउसिलिंग सुबह 10 बजे से कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास कोरबा में होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा माया वारियर ने बताया कि कक्षा छठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अन्यत्र विद्यालय में चयन होने के कारण रिक्त सीटों में भर्ती के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन में किया जा सकता है।