कोरबा न्यूज़

रात में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर पैदल आगे बढ़े, पीछे चल रहा युवक नहीं पहुंचा घर, खून से लथपथ लाश बरामद,बाइक लेकर आगे चल रहा युवक बारिश में कहीं रूकने की जतायी आशंका, काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचने पर हुई खोजबीन

कोरबा(कोरबा वाणी)-पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सेनहा में रात्रिकालीन रामायण के आयोजन के दौरान साऊंड बॉक्स खराब होने पर गांव के ही दो युवक रात में पड़ोसी गांव अड़सरा बाइक पर जाने निकले। जंगल से होकर गुजर रास्ते पर बीच में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तो दोनों पैदल आगे बढ़े। लेकिन पीछे चल रहा युवक घर नहीं पहुंचा। सुबह खून से लथपथ उसकी लाश मिली। शरीर पर खरोंच के निशान हैं, जो किसी जंगली जानवर के होने की आशंका जताई गई है।
जानकारी के अनुसार सेनहा के रहने वाला राहुल गांव के ही 24 वर्षीय सुरेश कुमार को साथ में लेकर बाइक पर अड़सरा साऊंड बॉक्स लेकर आने के नाम पर निकले। राहुल के यहां छ_ी का कार्यक्रम होने से रात में रामायण का आयोजन था, साउंड बॉक्स खराब होने पर पड़ोसी गांव अड़सरा से साउंड बॉक्स लेकर आना था। अड़सरा गांव जाने जंगल से होकर रास्ता गुजरा है, बीच में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर पैदल ही आगे बढ़े। राहुल बाइक लेकर आगे बढ़ा तो सुरेश उसके पीछे चल रहा था। राहुल के कुछ दूर आगे जाने के बाद पीछे चल रहा सुरेश नजर नहीं आया तो बारिश होने से उसे लगा कि वह कहीं रूका होगा। लेकिन उसके घर पहुंचने के काफी देर बाद भी सुरेश गांव नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। रात में उसकी खोजबीन हुई लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह उसकी लाश ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पसान थाना प्रभारी शिवकुमार धारी सदल मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला जंगली जानवर के हमले से मौत होने का लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।