रायपुर

रबी सीजन में मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ को उर्वरकों की आपूर्ति नहीं करने का केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

रायपुर(कोरबा वाणी)-रबी सीजन में मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ को उर्वरकों की आपूर्ति नहीं करने का केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के मंत्री रविन्द्र चौबे ने केन्द्र के उस बयान को झूठी और भ्रामक बताया है जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद की आपूर्ति की गई थी। समाचार एजेंसी के मुताबिक मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है किराज्य को 3.61 मीट्रिक टन की आवश्यकता है। साल 2021-22 के रबी सीजन के लिए 7.50 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की मांग की थी, लेकिन केवल 4.11 लाख मीट्रिक टन ही दिया गया।