कोरबा न्यूज़

सुबह रूक-रूककर हुई बारिश, बीते 24 घंटे 6.4 एमएम औसत बारिश

कोरबा(कोरबा वाणी)-शनिवार की सुबह जिले में रूक-रूककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। सबसे अधिक परेशानी सुबह स्कूलों को जाने वाले छात्रों और काम पर निकलने वाले कर्मचारियों को हुई। किसी तरह गंतव्य स्थल तक लोग पहुंचे। हालांकि सरकारी दफ्तरों का अवकाश होने से यहां काम करने वाले कर्मियों को ऑफिस पहुंचने की फिक्र नहीं थी। बीते 24 घंटे में 6.4 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश 13.4 मिलीमीटर हरदीबाजार तहसील क्षेत्र में हुई। 1 जून से अब तक 815.8 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। जिले का सामान्य औसत बारिश 1319.1 मिलीमीटर औसत बारिश है। बता दें कि मानसून के दस्तक देने के बाद से आषाढ़ व सावन में खंड बारिश तो कहीं कम बारिश हो रही थी। लेकिन सावन खत्म होने के दो दिन ही बचे थे कि बारिश की झड़ी लगी और 7 दिनों तक रूक-रूककर हुई बारिश ने सूखे की चपेट की आशंका खत्म कर दिया। खेतों में पानी भरने से रोपा लगाने के कार्य में तेजी आई। बारिश छोडऩे के बाद सडक़ों से धूल उडऩा शुरू हो गया था। लेकिन एक बार हुई बारिश से लोगों को सडक़ पर उड़ते धूल से राहत मिली है।