लोहे की पुरानी पटरी चोरी करने वाले छह युवक धरे गए
कोरबा(कोरबा वाणी)-बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के पंखाघर के सामने रखे लोहे के तीन नग पुरानी पटरी की चोरी करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। 14 अगस्त को बांकीमोंगरा थाना में एसईसीएल के सिक्योरिटी गार्ड महावीर सिंह राजपूत ने लोहे की पटरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने मामले में धारा 379, 34 भादवि के तहत एफआईआर पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की इस वारदात में शामिल मोंगरा बस्ती भुसड़ीपारा निवासी शाहिल बिंझवार, बांकी बस्ती दो नंबर दफाई निवासी विश्वकर्मा बिंझवार, रवि यादव, पवन दास, नरेन्द्र कुमार बिंझवार, किसमत सिंह को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई लोहे की पटरी, प्रयुक्त दो नग लोहे का सब्बल, छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 12 एएस 1184 को जब्त कर लिया है। चोरी के इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक चमनलाल सिन्हा, एएसआई अश्वनी वर्मा, आरक्षक रामगोपाल साहू, पुरूषोत्तम भारती, लेखराम घिरहे की भूमिका सराहनीय रही।