कोरबा न्यूज़

बीच सडक़ पर युवक ने की स्टंटबाजी, एसआई ने एक के बाद एक जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

कोरबा(कोरबा वाणी)-रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बांकीमोंगरा थाना के एसआई माधव प्रसाद तिवारी गाड़ी से चॉबी निकालकर एक के बाद एक युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे थे। पहले इसकी आधी-अधूरी वीडियो वायरल होने पर लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है? मगर जैसे ही इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पता चला कि बीच सडक़ पर युवक ने स्टंटबाजी की और एसआई तिवारी का दिमाग फिरा तो एक के बाद एक युवक को थप्पड़ जड़े। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बांकीमोंगरा स्थित मुख्य चौक की सडक़ का है, जहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बीते शुक्रवार को जन्मोत्सव का कार्यक्रम था, जहां पर युवक ने मौके पर लोगों की भीड़ देखकर अतिउत्साहित होकर बाइक को बीच सडक़ पर एक हाथ से चारों ओर घुमाते हुए स्टंटबाजी शुरू कर दी, जब उसकी स्टंटबाजी रूकी तो मौके पर ड्यूटी पर तैनात एसआई तिवारी उसके पास पहुंचे और युवक को सबक सिखाने कई थप्पड़ जड़ दिए। घटना के वक्त मौजूद लोगों में से किसी ने इसकी वीडियो बना ली, जो रविवार की सुबह सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इधर वीडियो के वायरल होते ही इसे पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लिया और एसआई तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है।