130 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर वापस दिया तो चेहरे पर लौट आयी मुस्कान
कोरबा(कोरबा वाणी)-आज के दौर में हर कोई एंड्राइड मोबाइल हैंडसेट रखते हैं, ताकि उनके डिजिटल लेन-देन के अलावा कई जरूरी काम आसानी से हो सके। लेकिन जब किसी का मोबाइल हैंडसेट गुम होता है तो निकटतम थाना में सूचना देते हैं लेकिन आधे से ज्यादा लोग मोबाइल मिलने की गुंजाइश ही छोड़ देते हैं। मगर जब पुलिस इन्हें खोयी हुई मोबाइल लौटाए तो इनके चेहरे का भाव कैसा होगा, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, निश्चित तौर पर इनके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी। बुधवार को एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सभागार में 130 मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए हैंडसेट दिए तो सेलफोन मालिकों के चेहरे पर रौनक लौट आई। इन लोगों ने एसपी समेत पुलिस के आला अफसरों का आभार जताया। दरअसल एसपी ने लोगों के गुम हुए मोबाइल हैंडसेट की खोजबीन करने अपने मातहत अफसरों को विशेष निर्देश दिए थे। एएसपी अभिषेक वर्मा व सायबर सेल के नोडल अधिकारी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी एसआई कृष्णा साहू की टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन की रिकवरी के लिए करीब एक माह तक विशेष अभियान चलाया। 130 नग मोबाइल छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक से खोजे गए। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।