कोरबा न्यूज़

दिनांक 24/08/2022 अपने पत्नि को जान से मारने के नियत से फावडा से सिर में हमला करने वाला आरोपी पति की त्वरित गिरफतारी 

कोरबा(कोरबा वाणी)-विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 23.08.2022 को प्रार्थिया रानी साहू पति दिनेश साहू उम्र 25 साल निवासी ज्योतिनगर थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) द्वारा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23.08.2022 के दोपहर 01:30 बजे यह अपने पति दिनेश के साथ घर पर खाना खा रही थी तभी इसकी भांजी कोयल साहू दौडते हुये इसके घर आई और बताई कि मॉ रीता साहू को उसके पापा बजरंग के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच करते फावडा से मारकर पीछे फेंक दिये है तब प्रार्थिया और उसके पति दिनेश दौडकर ननंद रीता साहू के घर जाकर देखे तो खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी ननंद का पति बजरंग साहू ननंद को मारे गये फावडा को पकड़ा हुआ था उसमें खून लगा था पूछने पर वह बोला आज इसे मारकर इसका खेल खत्म कर दिया हॅू तब इसके पति दिनेश द्वारा 112 गाडी बुलाकर अस्पताल दीपका ईलाज के लिये लाये ननंद के सिर में चोंट लगी है ईलाज चल रहा है घटना को सुकृता, नेपाली देखे सुने है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 171 / 2022 धारा 294, 323, 506,भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण ” पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा०पुoसे०), अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा०पु०से०), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह ( रा०पुoसे०)  को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी बजरंग साहू उर्फ तुम्बा पिता विमल साहू उम्र 35 साल निवासी ज्योतिनगर थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) के सकूनत पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया की वह अपने पत्नी की चरित्र पे शक करता था, जिससे वाद विवाद बढ़ने से वह जान से मारने की नियत से अपनी पत्नि की सर में फावड़ा से वार कर दिया, आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से मामले में धारा 307 भा द वि जोड़ी गई है, पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी से घटना में प्रयुक्त फावड़ा जप्त किया गया, आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।