कोरबा न्यूज़

मनरेगा से होने वाले कार्यों में 40 फीसदी अग्रिम भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने कोरबा अनुविभाग मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम हरिशंकर पैकरा को ज्ञापन दिया है जिसमें 13 सूत्रीय मांगों की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। इसे लेकर पूर्व में प्रदेशभर के सरपंच राजधानी रायपुर में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर सरपंच संघ ने आंदोलन करने की बात कही है। सरपंचों का मानदेय 20 हजार व पेंशन 10 हजार रुपए देने, ग्राम पंचायतों में होने वाले 50 लाख राशि तक के सभी तरह के विकास कार्यों में एजेंसी पंचायत को बनाए जाने, सरपंच निधि 10 लाख करने, मनरेगा से होने वाले कार्यों में 40 फीसदी अग्रिम भुगतान करने समेत अन्य मांगे शामिल है।