कोरबा न्यूज़

अवैध परिवहन करने वाले ट्रेक्टर पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही, 10 ट्रेक्टर सहित एक हाइवा जप्त

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा जिले के कटघोरा में खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते ईंट और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 10 ट्रेक्टर को जप्त किया है साथ ही गिट्टी का ओवरलोड परिवहन पर एक हाइवा को भी जप्त करने की कार्यवाही है।

दरअसल ज़िला खनिज विभाग को लंबे समय से अवैध रेत परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। शिकायत की तफ्तीश करने बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने कटघोरा में दबिश दी। शिकायत सही मिली और विभाग को बिना रॉयल्टी के अवैध रेत परिवहन में लगे 5 ट्रेक्टर, अवैध ईंट परिवहन में लगे 5 ट्रेक्टर और गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते एक हाइवा पाया गया जिन पर कार्यवाई करते उन्हें जप्त किया है।

गौरतलब है कि कटघोरा में अवैध रेत उत्खनन जारी। यहां रेत माफियाओ के द्वारा शासन के नाक के नीचे लम्बे समय से परिवहन किया जा रहा हैं। कहा तो यह भी जाता है कि खनिज विभाग के सांठगांठ से ही माफिया सक्रिय हैं।

फिलहाल खनिज विभाग ने बड़े दिनों बाद अवैध कार्यों पर कार्यवाही की है। अब देखना यह है कि क्या इस कार्यवाई से माफियाओं के हौसले पस्त होंगे या फिर खनिज विभाग में उच्च पदों पर बैठे लोगों की जेबें गर्म कर अवैध कार्य फिर से शुरू करते हैं।

बाईट-उत्तम खूंटे, निरीक्षक खनिज विभाग