नशे में धुत्त युवकों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा, धारदार हथियार से कर दी हत्या, संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कोरबा(कोरबा वाणी)-नशे में धुत्त युवकों ने घर में घुसकर 26 साल के एक युवक को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा और फिर हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। गुरुवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी इलाके के कुंज नगर में हुई इस हत्या की वारदात ने सनसनी फैला दी है। सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई और कुछ युवकों को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस वारदात में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम 26 वर्षीय कुंज यादव बताया जा रहा है। एक युवक के घायल होने की भी है जिसका उपचार नजदीक के अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ की जा रही है।