कोरबा न्यूज़

नगर निगम की सामान्य सभा में हुई लोकतंत्र की हत्या:- हितानंद अग्रवाल,विपक्ष ने डोल मंजीरा बजा कर एवं सत्ता पक्ष को लॉलीपॉप बाटकर किया अनोखा प्रदर्शन

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा नगर पालिक निगम की सामान्य सभा राजीव गांधी आड़ीटोरियम में संपन हुई, सभा के पूर्व विपक्ष ने जोरदार विरोध किया, विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया, सामान्य सभा के पूर्व प्रवेश द्वार पर बैठकर ढोल मंजीरा बजाकर भजन कीर्तन कर महापौर को सद्बुद्धि देने एवम निगम में विकास कार्य कराने की प्रार्थना भगवान से की, साथ ही सामान्य सभा में प्रवेश कर सभी अधिकारियों और महापौर को लॉलीपॉप दिया गया, सत्ता पक्ष द्वारा बिना चर्चा किए सभी एंजेडे बहुमत से सदन में पारित करा लिया गया |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि विगत ढाई साल से महापौर, निगम के अधिकारी शहर की भोली-भाली जनता को ठग रहे है, आज शहर की जनता की ओर से हमने महापौर को उनका लॉलीपॉप वापस किया है, महापौर लॉलीपॉप देना बंद करके निगम में विकास कार्य करे |

हितानंद अग्रवाल ने कहा कि महापौर और सभापति द्वारा सभी एजेंडो को बहुमत के आधार पर सदन में बिना चर्चा के पारित कर दिया जो कि लोकतंत्र की हत्या है, सदन में एजेंडे पर चर्चा होनी चाहिए किंतु महापौर जी लगातार चर्चा से भागते हुए नजर आते है, महापौर और सभापति ने आज लोकतंत्र का गला घोटा है जो कि अत्यंत निंदनीय है, विगत 2 वर्षो में कोरोनाकाल में शहर की जनता परेशान है लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे है ऐसे स्थिति में संपतिकर को 20 प्रतिशत कम करना चाहिए था किंतु सत्ता में बैठे महापौर को आम जनमानस की तकलीफ नहीं दिखती, साथ ही जलकर को भी कम करना चाहिए, लेकिन सदन में सत्ता पक्ष के लोग चर्चा तक नहीं करना चाहते जो अत्यंत दुखद है |


नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि निगम में करोड़ों रुपए की मशीन खराब पड़ी हुई है, रख रखाव के अभाव में जनता के कोरोडो रुपए का नुकसान हो रहा है उसके बावजूद और नई मशीन खरीदना सफेद हाथी खरीदने के सामान है, साथ ही जल आवर्धन योजना में आउटसोर्सिंग का विरोध हम करते है |