खदान में डीजल चोरी करने घुसे चोर गिरोह ने खौफ व दहशत कायम करने एसईसीएल के दो कर्मियों को डंडे से पीटा
कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल की दीपका खदान में बीती रात कैंपर वाहन में डीजल चोरी करने घुसे चोर गिरोह के सदस्यों ने खौफ व दहशत कायम करने एसईसीएल के दो कर्मियों की डंडे से पिटाई कर दी। जब सहकर्मियों को यह जानकारी हुई और मौके पर पहुंचे तो डीजल चोर गिरोह के सदस्य भाग निकले।
एसईसीएल दीपका खदान में ड्यूटी के दौरान दो कर्मियों से हुई मारपीट की घटना से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जबकि खदान की सुरक्षा एसईसीएल के सुरक्षा गार्डों समेत सीआईएसएफ के जवानों के हाथों में है। बावजूद इसके सुरक्षा पर सेंध लगाकर चोर गिरोह के सदस्य डीजल चोरी करने खदान में घुस आते हैं। एसईसीएल कर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूकते। एसईसीएल दीपका खदान में सेकेंड शिफ्ट में माइनिंग स्टॉफ ओमप्रकाश व डंपर ऑपरेटर फैयाज अंसारी रोजाना की तरह अपने-अपने काम में लगे थे। डीजल चोरी करने घुसे चोर गिरोह ने दोनों की डंडे से पिटाई कर दी। इस पिटाई से शरीर पर चोट के निशान तक उभर आए। घायल एसईसीएल कर्मियों ने बताया कि कैंपर वाहन में डीजल चोरी करने गिरोह के सदस्य घुसे थे। चाकू व डंडे से लैस थे। इनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक थी।