Uncategorized

कोरबा-पेंड्रा हाइवे को 2 घण्टे तक हाथियों ने किया जाम

(कोरबावाणी) -कटघोरा वनमंडल क्षेत्रान्तर्गत पसान रेंज के टेलियामार में शनिवार शाम 3 हाथियों ने कोरबा-पेंड्रा हाइवे को जाम कर दिया. हाथी 2 घंटे तक सड़क में खड़े रहे जिसकी वजह से सड़क पर चलने वाली गाड़ी के पहिए थम गए और दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी क़तार लग गयी. इसकी सुचना वनविभाग को दी गयी बाउजूद वन अमला से केवल एक कर्मचारी को भेजा गया जो अकेला 3 जंगली हाथियों को भगा पाने में सक्षम नहीं था. आखिरकर हाथियों को भगाने के लिये आस पास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों को खुद मोर्चा सम्हालना पड़ा. पोड़ी कला सरपंच सोमवार सिंह, कुम्हारी सनी सरपंच सुभावन सिंह, लेंगी सरपंच थान सिह और पसान सरपंच पति रामशरन सिह ने ग्रामीणों की मदद से मशाल और पटाखे की रौशनी से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का बीड़ा उठाया. 2घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को सड़क पार करवाकर जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर हाइवे से गाड़ी का आना जाना शुरू हो सका. गौरतलब है की इस समय पसान क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के आतंक से डरे हुवे है क्यूंकि तीन तरफ से हाथियों से पसान रेंज घिरा हुआ है और क्षेत्र में 40 से 50 हाथियों के होने की खबर है. हाथियों से अपनी फसल और घरो को बचाने के लिये ग्रामीण रात भर रतजगा कर रहे है.