Uncategorized

यूपी के सीएम ने कहा- देश में दशकों से गरीबी हटाओ के नारे लगे रहे थे पर गरीबी उन्मूलन के ठोस प्रयास नहीं हुए

यूपी के सीएम ने कहा- देश में दशकों से गरीबी हटाओ के नारे लगे रहे थे पर गरीबी उन्मूलन के ठोस प्रयास नहीं हु
यूपी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में दशकों से गरीबी हटाओ के नारे लग रहे थे, लेकिन गरीबी उन्मूलन के लिए 35-40 वर्षों में ठोस प्रयास नहीं हुए। मई 2014 में प्रधानमंत्री ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी। सबका साथ सबका विकास के मंत्र के अनुरूप केंद्र की सरकार ने बिना भेदभाव के गांवों, गरीबों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों के हितों के लिए कार्य किया। सीएम योगी ने केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर लखनऊ भाजपा मुख्यालय में सरकार के कार्यों की रिपोर्ट जनता के सामने रखी। आठ साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित ‘ब्रोशर’ का विमोचन हुआ। सीएम योगी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत आठ वर्षों में भाजपा की सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश में विश्वास भरा है।