तीज के रंग में रंगा दिखा धरना स्थल, व्रती महिलाओं ने धरना स्थल पर ही रखा पति की लंबी उम्र के लिए तीज का व्रत
कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा में छत्तीसगढ़ अधिकारी फेडरेशन के द्वारा किये जा रहे हड़ताल का 9 वां दिन तीज त्यौहार के रंगा दिखा. धरना स्थल पर ही व्रती महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पूजन किया. दरअसल छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताली महिलाओं ने इस बार निर्णय लिया था की राज्य सरकार की हठधर्मिता ख़त्म हो और उन्हें सद्बुद्धि मिले इसलिए इस तीज में न तो वो मायके जाएंगी और न ही ससुराल में तीज मनायेगी बल्कि धरना स्थल में ही तीज का व्रत रखेंगी और वहीँ पूजन विधि की जाएगी.
नए तरह से त्यौहार को मनाने के लिए जहां महिला कर्मचारी अधिकारियों में एक अलग सा उत्साह रहा वही फेडरेशन की हड़ताल में शामिल लोग भी उन्हें सहयोग प्रदान करते दिखे। कुछ महिलाओं ने अपने हाथ में मेहंदी लगवाई वह भी फुल अथवा डिजाइनों की नहीं बल्कि अपनी मांग को मेहंदी के रंग में रंग दिया । यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इन महिलाओं ने बताया कि वे पूजा उपवास रखकर पति की लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन की कामना करने के साथ-साथ सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भी कामना कर रही है.
गौरतलब है की केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता (DA) और गृह भाड़ा भत्ता (HRA) बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल में 90 से भी ज्यादा कर्मचारी अधिकारी संगठन शामिल होने की बात कही जा रही है। जिनके द्वारा रोज़ाना राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने नित नए प्रयोग किये जा रहे हैँ. इसी कड़ी में हड़ताल के 9वे दिन धरनास्थल में तीज रखा गया