केबल वायर खपाने ले जाते पुलिस की घेराबंदी में दो पकड़ाए
कोरबा(कोरबा वाणी)-बालको थाना क्षेत्र के रिस्दा लालघाट मार्ग पर कंधे में लादकर केबल वायर खपाने ले जाने की मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली। चोरी के होने का संदेह जताया गया। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कार्रवाई के दौरान 35 किलोग्राम केबल वायर समेत पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में अमित देवांगन (23) पिता लक्ष्मी देवांगन व रविरंजन तिर्की उर्फ छोटू (27) पिता अजित तिर्की निवासी परसाभांठा बताया। केबल वायर रखे जाने का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। मामले में धारा 41-1-4, 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।