नदी के तेज बहाव में बहे बालक का शव बरामद, डूबने से दो की हो गई मौत
कोरबा(कोरबा वाणी)-कोयलांचल कुसमुंडा क्षेत्र के एसईसीएल विकास नगर कॉलोनी के पीछे अहिरन नदी में मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने पर कॉलोनी के कुछ बच्चे इस ओर घूमने निकले थे, इस दौरान नहाने की इच्छा से अहिरन नदी में उतरे। बारिश होने से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, नहाते समय कॉलोनी में रहने वाले 12 वर्षीय गर्व और 11 वर्षीय तन्मय नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालकों को ढूंढने गोताखोरों की मदद ली। घटना के दिन ही गर्व का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया। अंधेरा होने पर रेस्क्यू अभियान बंद करना पड़ा। अगले दिन बुधवार को खोजबीन के दौरान गोताखोरों ने तन्मय का भी शव बरामद कर लिया है। पुलिस की ओर से परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जा रही है।