कोरबा न्यूज़

बांकी मोगरा कॉलोनी में 5 दिनों से पानी बंद,,,लोग हो रहे परेशान,बाकी मोगरा दो नंबर बस्ती से पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण के दौरान एसईसीएल के जलापूर्ति पाइप को बार-बार तोड़ा जा रहा

कोरबा(कोरबा वाणी)-विगत 5 दिनों से बाकी मोगरा के एसईसीएल कॉलोनी में मेन माइंन 4 नंबर खदान से आए हुए पाइपलाइन जिस पानी से कॉलोनी वासी अपनी जल पूर्ति करते है, जिसे रोड निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही पूर्वक काम कर बार-बार तोड़फोड़ करने से एसईसीएल के अधिकारी और कॉलोनी के आम जनता बहुत परेशान हैं, कर्मचारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के जेसीबी से सड़क खनन के दौरान पाइप में झटका लगता है और ज्वाइंट खुल जाने के वजह से पानी आगे नहीं पहुंच पा रहा,,,, और ये नुकसान एक जगह पर नहीं बल्कि कई जगह पर हुआ है जिसके वजह उसे ढूंढकर बनाने का कार्य जारी है,

 

 

हम आपको बता दें कि बाकी मोगरा क्षेत्र भूमिगत खदान होने की वजह से जलस्तर की कमी लंबे समय से बनी हुई हैं इसके वजह से क्षेत्र में पानी का स्रोत एसईसीएल के खदान के द्वारा लंबे समय से क्षेत्रवासियों को दिया जा रहा है कुछ वर्षों से खदान के बंद हो जाने के कारण कबाड़ चोर सक्रिय होने के कारण भी कई बार जलापूर्ति बाधित हुई है,,,,, और अब पीडब्ल्यूडी के लापरवाही से जल संकट हो रही है जिसके वजह से आम जनता काफी रूष्ट है।