कोरबा न्यूज़

शाम को देवी मंदिरों से जवारा विसर्जन करने निकलेगी शोभायात्रा आज

कोरबा(कोरबा वाणी)-शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व का आज समापन हो जाएगा। शाम को देवी मंदिरों से जवारा विसर्जन करने शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालु मांदर की थाप पर जसगीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे। शहर के हसदेव नदी तट किनारे स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में जवारा विसर्जन करने निकाली जाने वाली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।
सर्वमंगला मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में प्रतिपदा तिथि से ज्योति कलश के साथ जवारा कलश प्रज्जवलित किया गया है। अखंड रूप से मां के दरबार में आस्था के ज्योत जगमगा रहे हैं, इसकी सेवा में माता के सेवक जुटे हुए हैं। कई देवी मंदिरों में अष्टमी पर हवन-पूजन संपन्न हो गया है। नवमीं तिथि पर भी कई मंदिरों व दुर्गा पंडालों में हवन-पूजन के साथ मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना हुई। आज मंगलवार की शाम सर्वमंगला मंदिर से जवारा कलश यात्रा निकलेगी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए हसदेव नदी के तट पर पहुंचेगी, जहां पर पूजा-अर्चना कर जिले के सुख-समृद्धि व शांति की कामना कर माता को विदाई देंगे। जिन गांवों में जवारा बोने के बाद मां की आराधना की जा रही है वहां भी आज शाम को ही जवारा कलश यात्रा निकालकर ग्रामीण दर्शन लाभ लेंगे।