बिछेगी शह और मात की बिसात, भारत समेत 15 देशों के 500 शतरंज दिग्गज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहेंगे
रायपुर(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल व युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की ओर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट 18 सितंबर से शुरू होगी। 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत, रूस, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल समेत 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की एंट्री हो चुकी है। जिसमें 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर वर्ग में दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को टॉप वरीयता प्रदान की गई है। रूस के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको जिनको इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्रदान की गई है, का रायपुर आगमन हो चुका है। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आईएम नॉर्म एवं टाइटल प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य अपितु पूरे भारत का नाम विश्व शतरंज के मानचित्र पर गहरी छाप छोड़ेगा।