कोयला खदानों, बिजली संयंत्रों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में देवशिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित
कोरबा(कोरबा वाणी)-औद्योगिक नगरी होने से कोरबा जिले में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी जाती है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर जयंती के मौके पर शनिवार को सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। फल व मिठाई दुकानों में खरीदी करने लोगों की भीड़ जुटी। पूजा की सारी तैयारी पूरी कर कोयला खदानों, बिजली संयंत्रों, कारखानों, सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में विधि-विधान से देवशिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। इन औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में देर शाम देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने लोगों की भीड़ जुटेगी। देर शाम रंग-बिरंगी रोशनी से पूजा पंडाल जगमगाएगा। लोगों के यहां दर्शन करने पहुंचने से भक्तिमय माहौल बना रहेगा।