कोरबा न्यूज़

आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दी घरों में दस्तक,बीस लोगों ने ली सदस्यता, संकल्प लिया आप पार्टी को करेंगे मजबूत,आम लोगों ने कहां दिल्ली में विकास जैसे हो छत्तीसगढ़ में भी

कोरबा(कोरबा वाणी)-आज आम आदमी पार्टी ने कोरबा जिला के ब्लॉक निहारिका क्षेत्र के अंतर्गत काशीनगर बुधवारी खपरा भट्ठा के रहने वाले आम नागरिकों के घरों पर दस्तक देते हुए पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें बीस आम लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिये ।

पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय के दिशानिर्देश पर एक माह तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिस पर आम आदमी पार्टी के द्वारा कोरबा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर घरों पर पहुंचकर पार्टी की विचारधारा मूल उद्देश्य सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य से आम लोगों को जोड़ने का काम शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रति आम नागरिकों का रुचि बढ़ती जा रही है और आम नागरिक भी बढ़-चढ़कर सदस्यता ले रहे हैं ।

लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बननी चाहिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम नागरिको के लिए अनेक योजनाएं चलाकर विकास की गति को दिल्ली सरकार ने अच्छा व्यवस्था किया है और हमारे छत्तीसगढ़ में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ।

इस दौरान पार्टी के प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज राज विधानसभा सचिव अजय कुमार जिला सह सचिव रमेश श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष रमजान खान ललित महिलांगे के साथ कई कार्यकर्ता शामिल थे ।