ठगबाज गिरोह के झांसे में नहीं आएं, लॉटरी लगने, ओटीपी या एटीएम पिन बताने के नाम पर कर रहे कॉल और मैसेज
कोरिया(कोरबा वाणी)-ठगबाज गिरोह के झांसे में लोग नहीं आएं। अंजान मोबाइल नंबरों से कॉल आए और लॉटरी लगने, किसी बहाने से ओटीपी या एटीएम पिन की जानकारी मांगी जाए तो नहीं बताएं। बैंक भी अपने ग्राहकों से खाता संबंधी किसी तरह की गोपनीय नंबरों की मोबाइल पर कॉल कर जानकारी नहीं मांगती है। जिले में इस तरह से ठगी के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपने जीवन में कमाई पूंजी खो दी है। ऐसे में सावधान व जागरूक रहकर ठगी से बचें। समय-समय पर लोगों को जागरूक करने पुलिस विभाग की ओर से भी अभियान चलाया जाता है। बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिले में लोगों को इस दिशा में जागरूक करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नवीन पहल करते हुए लॉटरी लगने, ओटीपी या एटीएम पिन बताने के नाम पर आने वाले कॉल और मैसेज जैसे डिजिटल फ्रॉड से बचने जिले में अवेयरनेस कैंप लगाने निर्देशित किया। यहां बताना होगा कि आज के डिजिटल दौर में पूरा विश्व ग्लोबल विलेज के रूप में बदल गया है। इससे लोगों का दैनिक जीवन आसान तो हुआ है, इसके साथ ही डिजिटल फ्रॉड जैसे मामले भी बढ़ गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग इस तरह की जालसाजी के प्रति जागरूक करने स्कूलों, आश्रम छात्रावासों, पंचायतों एवं ग्राम सभा के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी अन्य व्यक्ति को ओटीपी या एप्लिकेशन से जुड़ा पासकोड न दें। ओटीपी या पासकोड देने से कॉल करने वाले व्यक्ति को आर्थिक लेनदेन करने के लिए आपके फोन/डिवाइस से जुड़ी सभी अनुमति मिल जाती है। ऐसी झूठी कॉल्स या मैसेज से सावधान रहें और साइबर धोखाधड़ी से ख़ुद को सुरक्षित रखें।