रायपुर

कहा- जकांछ का भाजपा में कभी विलय नहीं होगा, दावा- धर्मजीत को पार्टी से निकाल विफल किया ऑपरेशन कमल

रायपुर(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ में तीसरा विकल्प बनने की हो रही कोशिश के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कई शीर्ष पदाधिकारियों ने पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी के निधन के बाद भाजपा या कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में जोगी कांग्रेस के अस्तित्व पर ही संकट मंडराने लगा है। इन सबके बीच पार्टी ने जकांछ विधायक दल के नेता और संस्थापक सदस्य धर्मजीत सिंह को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने पार्टी से ही निष्कासित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से जब इसकी जानकारी दी गई और लोगों तक यह बात पहुंची तो सबको चौंका कर रख दिया। इसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने से क्षेत्रीय दल जकांछ में खलबली मची हुई है। जकांछ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी व प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने बड़ा खुलासा किया है। इन्होंने बताया कि अगर धर्मजीत को नहीं निकालते तो भाजपा में 19 सितंबर को जोगी कांग्रेस विलीन हो जाती। सूत्रों से हमें इसकी खबर मिली तो धर्मजीत को पार्टी से निष्कासित कर ऑपरेशन कमल विफल किया गया। रेणु जोगी ने कहा कि मेरे और अमित जोगी के जीवित रहते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भाजपा में विलय नहीं होगा। भाजपा नेताओं से दिल्ली में विधायक धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा मुलाकात करते रहे। पार्टी को हथियाने के बाद भाजपा में विलय करने की तैयारी थी। अमित जोगी ने कहा कि जकांछ के विधानसभा में विधायकों की जो संख्या है उस स्थिति का फायदा उठाकर इस क्षेत्रीय दल को विलय कराने की भाजपा की साजिश को फेल किया गया है। इस तरह से उनके पिताजी की बनायी हुई पार्टी को खत्म होने नहीं दे सकते थे।