रायपुर

छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित फिल्म भूलन द मेज को मुख्यमंत्री ने किया टैक्स फ्री, कहा- फिल्म में दिखायी सहयोग की भावना छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना

रायपुर(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल फिल्म अवार्ड प्राप्त फिल्म भूलन द मेज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखी। उन्होंने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है। यह छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित है। इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है। एक दूसरे को सहयोग करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है वो छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है। फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है। फिल्मांकन भी बहुत अच्छा है। मैं सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करता हूँ और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ। बता दें कि भूलन द मेज फिल्म छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है और संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर बनी है। इसे 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे एक करोड़ रुपए की राशि से पुरस्कृत किया है।