राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने दायर याचिका पर 9 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। इस पर 9 मार्च को सुनवाई होगी। समाचार एजेंसी के मुताबिक भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। स्वामी का कहना है कि केन्द्र ने राम सेतु के अस्तित्व को स्वीकार किया है। इसे राष्ट्रीय विरासत घोषित करने साल 2017 में बैठक बुलायी गई थी। स्वामी ने अपनी याचिका में कोर्ट से यह आग्रह किया है कि इसे लेकर आदेश पारित करने और राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के साथ भारत संघ को राम सेतु को भारत का प्राचीन स्मारक घोषित करने का निर्देश दिया जाए। यहां बताना होगा कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सेतु समुद्रम परियोजना और राम सेतु के बारे में कहा था कि समुद्र में जहाजों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए प्रस्तावित सेतु समुद्रम परियोजना के लिए राम सेतु को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। इस परियोजना के लिए सरकार वैकल्पिक मार्ग तलाश करेगी।